रामनवमी को लेकर मसौढ़ी में प्रशासन का अलर्ट; असामाजिक तत्वों पर नजर, सीसीटीवी से निगरानी

पटना। रामनवमी पर्व को लेकर मसौढ़ी अनुमंडल में कुल 33 जगहों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की गई है। पर्व पर निकलने वाले जुलूस और शोभायात्रा में विधि व्यवस्था के संधारण रूट चार्ट में किसी भी तरह का व्यवधान ना हो, इसको लेकर विभिन्न चौक-चौराहे पर पुलिस का कड़ा पहरा रखने का निर्देश दिया गया है। पर्व के दौरान असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखने की बात कही गई है। एसडीएम ने दी तैयारियों की जानकारी: मसौढ़ी एसडीएम अमित कुमार पटेल ने बताया कि मसौढ़ी में चार जगह को अति संवेदनशील और पुनपुन प्रखंड में चार जगह को संवेदनशील क्षेत्र घोषित किया गया है। जबकि मसौढ़ी प्रखंड की बात करें तो 20 जगहों पर और पुनपुन प्रखंड में कुल 13 जगहों पर दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। मसौढ़ी मुख्यालय में दो जगह से रामनवमी के जुलूस निकाली जाएगी। एक राम जानकी ठाकुरबाड़ी मंदिर और दूसरी शनि देव मंदिर कमेटी पुरानी बाजार से रामनवमी की झांकी निकाली जाएगी। वहीं पुनपुन में श्री राम सेवा दल और बजरंग दल के द्वारा शोभायात्रा निकाली जाएगी। जिसको लेकर तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है। मसौढ़ी थाना क्षेत्र में कुल आठ, धनरूआ में आठ, भगवानगंज में सात, कादिरगंज में तीन, पुनपुन और पिपरा में तीन-तीन जगह पर पुलिस मजिस्ट्रेट की तैनाती कर दी गई है। सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचलाधिकारी और थाना अध्यक्ष को सेक्टर मजिस्ट्रेट और मजिस्ट्रेट बनाया गया है। इसके अलावा असामाजिक तत्वों पर धारा 107 की कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। वही इस बात की जानकारी देते हुए मसौढ़ी के एसडीएम ने कहा की रामनवमी पर्व पर विधि व्यवस्था संधारण के लिए पूरे अनुमंडल भर में कुल 33 जगहों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है। जोनल मजिस्ट्रेट, मजिस्ट्रेट की तैनाती हो गई है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर रहेगी, सीसीटीवी फुटेज और ड्रोन कैमरे भी लगाए जाएंगे।

 

 

 

You may have missed