August 12, 2025

बिहार स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव की कोरोना से मौत, स्वास्थ्य मंत्री ने की शोक व्यक्त

पटना। बिहार में कोरोना संक्रमण से लगातार हो रही मौतों से हड़कंप मचा हुआ है। प्रतिदिन दर्जनों लोगों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हो रही है। शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव रविशंकर चौधरी की कोरोना ने जान ले ली। संक्रमित होने के बाद उन्हें पटना एम्स में भर्ती कराया गया था, जहां शुक्रवार की दोपहर उन्होंने अंतिम सांस ली। उनकी मौत पर बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने शोक संवेदना व्यक्त की है। मंगल पांडेय ने कहा है कि रविशंकर चौधरी के निधन से स्वास्थ्य विभाग को अपूरणीय क्षति हुई है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति एवं संकट की इस घड़ी में उनके परिजनों को दुख सहन करने की शक्ति दे।
बता दें रविशंकर चौधरी बिहार के अरवल जिले के डीएम भी रह चुके थे। जिलाधिकारी रहने के दौरान उनके कार्यों की स्थानीय लोग तारीफ करते थे। रविशंकर को तेज-तर्रार अफसरों में जाना जाता था। वर्तमान में वह स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव पद पर कार्यरत थे।

You may have missed