BIHAR : थोक विक्रेताओं और दुकानदारों ने शुरू कर दी पान मसाला और गुटखा की कालाबाजारी

पटना। बिहार में कोरोना महामारी के बीच पान मसाला एवं गुटखा के थोक विक्रेताओं और दुकानदारों की चांदी है। बिक्री पर रोक के बावजूद बाजारों में खुलेआम इसकी बिक्री और कालाबाजारी हो रही है। लॉकडाउन की आशंका को देखते हुए पूरे राज्य में इसके अवैध थोक विक्रेताओं ने पान मसाला तथा गुटखा को अपने गोदामों में रोक दिया है और थोक विक्रेता दुकानदारों से और दुकानदार ग्राहकों से कह रहे हैं कि अधिकांश मजदूरों के अपने घर लौट जाने की वजह से फैक्ट्री में प्रोडक्शन कम हो जाने के कारण पान मसाला तथा गुटखा पहले से काफी कम आ रहे हैं। यही वजह बताकर बाजार में किल्लत दिखाकर थोक विक्रेताओं और दुकानदारों द्वारा कालाबाजारी शुरू कर दी गई है। पांच रुपए में मिलने वाले गुटखा कही 6 तो कही 7 रुपए में बेरोकटोक बिक रहा है। यहीं नहीं शाम में दुकान बंद रखने की अनदेखी करते हुए थोक विक्रेता दुकान के पिछले दरवाजे से गुटखा, पान मसाला की आपूर्ति खुदरा विक्रेताओं को कर रहे हैं और मनमानी कीमत वसूल रहे हैं। राजधानी पटना के अलावा राज्य के तमाम जिलों की स्थिति कमोवेश ऐसी ही है। जहां गुटखा की कालाबाजारी का धंधा खुलेआम देखा जा सकता है।
उधर, जमुई जिला के महराजगंज के अलावा महिसौड़ी, पुरानी बाजार, बस स्टैंड आदि जगहों पर गुटखा की कालाबाजारी खुलेआम हो रहा है। महराजगंज में एक बंद दुकान के पास इसके धंधेबाज सुबह से ही जम जाते हैं। खैरा तथा गोपालपुर बाजार स्थित पान मसाला के थोक विक्रेताओं द्वारा पान मसाला तथा गुटखा की कालाबाजारी की जा रही है।

About Post Author

You may have missed