December 10, 2025

संत शिरोमणि आचार्य श्री सुदर्शन जी महाराज का जन्मोत्सव धूमधाम से मना

बाढ़। युसूफ गार्डन रोड स्थित कृष्णा सुदर्शन पब्लिक स्कूल के प्रांगण में शिक्षा के महानायक संत शिरोमणि परम पूज्य आचार्य श्री सुदर्शन जी महाराज का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवतरण दिवस पर पूजा अर्चना की गई एवं विचार गोष्ठी का भी आयोजन हुआ। सभी सदस्यों ने आचार्य श्री के जीवन से संबंधित अपने अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य मुकेश मिश्रा, प्रबंधक संजय कुमार सिंह के अलावा अन्य गणमान्य लोग व शिक्षक उपस्थित थे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर विद्यानंद ने आचार्य श्री के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आचार्य श्री एक कर्मशील और मननशील प्रयोग धर्मी महात्मा हैं। इनका अवतरण इस धरती पर दिव्य पुरुष के रूप में हुआ है।

You may have missed