December 10, 2025

पटना-अचानक से लहक उठा मौर्या लोक,आग की लपटों में राख हो गए कई कार एवं बाइक

पटना।होली पर्व के अवसर पर राजधानी पटना हादसों से मरहूम नहीं रह सकी। राजधानी पटना के डाकबंगला के नजदीक स्थित मौर्या लोक में अग्निकांड से बड़ा नुकसान हुआ है।पटना के मौर्या लोक में लगी भीषण आग के वजह से आधा दर्जन कार एवं कई बाइक जलकर राख हो गए।प्राप्त जानकारी के अनुसार मौर्या लोक परिसर के पास एक गोदाम में होली के सुबह में ही अचानक से आग लग गई।आग की लपटों में देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया।अग्निकांड की सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची।लेकिन तब तक आग ने रौद्र रूप धारण कर आधा दर्जन कारें तथा कई मोटरसाइकिल को जला दिया था। भीषण आग के कारण मौर्यलोक परिसर में हड़कंप मचा हुआ था।होली के दिन अचानक हुए इस हादसे ने आसपास के लोगों को बुरी तरह प्रभावित किया।फायर ब्रिगेड के लोगों द्वारा बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया गया।समाचार लिखे जाने तक नुकसान के विस्तृत जानकारी नहीं मिल सकी है।

You may have missed