दुखद-होली के अवसर पर महादलित बस्ती में पसरा मातम,आग में जल गया गरीबों का आशियाना

नालंदा।नालंदा जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र के कोसी पुल के समीप महादलित बस्ती में होली के अवसर पर मातम पसरा हुआ है।दरअसल गत रात्रि अचानक लगे आग के वजह से महादलित बस्ती के लोगों के फूस के बने घर जलकर राख हो गया।होली के अवसर पर महादलित टोला के लोग छत विहीन हो गए।घटना के संबंध में बताया जाता है कि सोमवार की देर रात्रि अचानक से झोपड़पट्टी के किसी एक झोपड़ी में आग की चिंगारी ने लपटों का रूप धर लिया।देखते ही देखते उसे प्रचंड अग्नि ने आसपास के सभी झोपड़ियों को स्वाहा कर दिया।जान बचाने के लिए झोपड़ी निवासी वाले दलित लोग आसपास भागकर अपनी जान बचाई।विडंबना यह है कि होली के दिन ही इन महादलितों की बस्ती उजड़ गई।आगलगी कि घटना की सूचना पाने पर फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का काम किया।स्थानीय डीएसपी के पहल पर जीवन रक्षक की टीम ने पीड़ित परिवारों के लिए कपड़ों की व्यवस्था की है।दरअसल अगलगी के दौरान पीड़ित परिवार के लोग अपना कुछ नहीं बचा सके।घटना के संबंध में बताया जाता है कि खाना बनाने के दौरान आग लगी है।

About Post Author

You may have missed