सीतामढ़ी :  अंकित पर हमला करने वालें आरोपी की जमानत याचिका खारिज, घर पर सुरक्षा की पूरी व्यवस्था

  • नुपूर शर्मा के पक्ष में पोस्ट करने पर अपराधियों ने किया था हमला

सीतामढ़ी। बिहार के सीतामढ़ी जिले में नुपूर शर्मा विवाद में अंकित पर चाकू से हमला करने वाले एक आरोपी मोहम्मद निहाल की जमानत याचिका खारिज कर दी गई है। वहीं दूसरे ने खुद को नाबालिग बताते हुए अपने कागजात पेश किए हैं। कागजातों के अनुसार वह 17 साल का ही है। उसे बाल सुधार गृह भेजे जाने की बात कही गई है। इस मामले में अगली सुनवाई शुक्रवार को होगी। मामले की सुनवाई पुपरी कोर्ट के अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी (SDJM पुपरी) मृत्युंजय कुमार की अदालत में हो रही है। वहीं दो अन्य फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। इधर दरभंगा के DMCH से डिस्चार्ज होने के बाद अंकित बुधवार को अपने घर नानपुर लौटा है। यहां उसके घर की सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया गया है। अंकित से मिलने विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता उसके घर पहुंच रहे हैं। कल पुपरी डीएसपी विनोद कुमार ने भी अंकित के घर जाकर उसका हाल जाना था और पूरी सुरक्षा उपलब्ध कराने की बात कही थी। परिवार ने उनसे फरार चल रहे दो अन्य आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है।

जानकारी के अनुसार, 15 जुलाई को नूपुर शर्मा का वीडियो देखने के दौरान नानपुर के शिवालय चौक पर अंकित पर चाकू से हमला कर दिया गया था। इसमें मुख्य आरोपी मोहम्मद निहाल के अलावा खुद को नाबालिग बताने वाले एक युवक को गिरफ्तार कर लिया था। इसके अलावा अन्य पांच अज्ञात को आरोपित किया गया था, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।

About Post Author

You may have missed