अनियंत्रित ट्रक ने बाप-बेटे को रौंदा, इलाज के दौरान बाप की मौत

आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

फतुहा। बीते सोमवार की देर रात जेठुली में सड़क किनारे से गुजर रहे बाप-बेटे को एक अनियंत्रित ट्रक ने रौंद दिया। इस घटना में दोनों गंभीर रुप से घायल हो गए। आसपास के लोगों के मदद से परिजनों ने दोनों को पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान जेठुली निवासी 40 वर्षीय नागेन्द्र राय उर्फ नन्हक की मौत हो गई, वहीं उनके 13 वर्षीय पुत्र संजय कुमार अस्पताल में इलाजरत है। खबर लगते ही मंगलवार की सुबह आक्रोशित लोगों ने जेठुली मे बीच सड़क पर ही वाहनों को खड़ी कर दीदारगंज-बख्तियारपुर स्टेट हाइवे को जाम कर दिया। जानकारी मिलते ही नदी थाना प्रभारी सकेंद्र कुमार बिंद घटनास्थल पर पहुंचे तथा आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर कर जाम को हटवाया। करीब एक घंटे बाद सड़क पर वाहनों का परिचालन सामान्य हुआ। बताया जाता है कि बीते रात्रि मृतक नागेन्द्र राय अपने बेटे संजय कुमार के साथ जरुरत पड़ने पर कुछ किराना सामान लेने रोड पर आए थे। सामान लेकर जब दोनों अपने घर लौट रहे थे तभी दीदारगंज के तरफ से आती हुई एक अनियंत्रित ट्रक ने दोनों को रौंद दिया। पुलिस के अनुसार ट्रक चालक ट्रक को लेकर भागने में सफल रहा।

About Post Author

You may have missed