बेलगाम बोलेरो ने एक ही परिवार के दो युवकों को रौंदा

एक की मौत , दूसरा गंभीर हालत में एम्स में एडमिट,
एनएच 98 जाम कर आगजनी प्रदर्शन

फुलवारीशरीफ । एनएच 98 पर बेलगाम रफ्तार से जा रही बोलेरो ने नकटी भवानी मन्दिर के सामने बाइक सवार दो युवको को कुचल दिया। मौके पर ही एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरे युवक को।चिंताजनक हालत में एम्म्स में एडमिट कराया गया। दुर्घटना के बाद बोलेरो लेकर चालक भाग निकला। मृतक की शिनाख्त स्थानीय चकमूसा गांव निवासी सिद्धेश्वर यादव का 17 वर्षीय पुत्र राहुल के रूप में हुई जबकि घायल की पहचान भी उसी परिवार के कामेश्वर यादव के पुत्र सुजीत 18 वर्ष के रूप में होते ही परिजनों में चीत्कार मच गया। मृतक राहुल प्रखण्ड उप प्रमुख संजीत यादव का भतीजा था।हादसे के बाद शव के साथ ही ग्रामीणों ने नेशनल हाइवे जाम कर आगजनी करने लगे। एक ही परिवार के एक युवक की मौत और दूसरे युवक के गंभीर रूप से घायल होने की जानकारी मिलते ही गांव में होली का उमंग फीका पड़ गया । पूरे गांव में महिलाओ के चित्कार से कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची जानीपुर और फुलवारी शरीफ थाने की पुलिस आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने बुझाने में जुटी है । ग्रामीणों ने बताया कि राहुल और सुजीत बाइक से शाम के वक्त होली के उमंग में बाइक से घूमने निकले । घर से चंद फलांग दुर पटना औरंगाबाद एनएच 98 पर पहुंचे ही थे कि एक बेलगाम रफ्तार बोलेरो ने दोनों को कुचल दिया। मृतक का हाल ही में नया मकान निर्माण हुआ था जिसका कुछ ही दिनों बाद गृह प्रवेश करना था। इतना ही मृतक राहुल के बड़े भाई की शादी की भी तैयारियां चल रही थी। मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा था। बेटे की मौत की खबर सुनकर माँ बेहोश हो गयी जबकि पिता और अन्य परिवारजनों के हाल भी रो रो कर बेहाल होने लगा। फुलवारी प्रखण्ड के उप प्रमुख संजीत यादव की आंखे भी भतीजे की मौत से बरसने लगी।

About Post Author

You may have missed