December 10, 2025

रजिया सुल्ताना बनी “आप” महिला शक्ति प्रकोष्ठ की पटना जिलाध्यक्षा

पटना। आम आदमी पार्टी के महिला प्रकोष्ठ की बैठक गुरुवार को पार्टी के किदवईपुरी स्थित प्रदेश कार्यालय में सम्पन्न हुई। बैठक में प्रकोष्ठ कार्यकारिणी की सदस्यों ने जिला एवं प्रखंडों में संगठन-विस्तार को लेकर अपनी-अपनी बातें रखी। यह तय हुआ कि इसी वर्ष के भीतर राज्य के सभी 38 जिलों में महिला प्रकोष्ठ के गठन का कार्य पूरा कर लिया जायेगा। रूपम झा ने कहा कि अन्य पार्टियों की तरह आम आदमी पार्टी में किसी के व्यक्तिगत लाभ की पूर्ति तो नहीं हो सकती, किन्तु अगर पूरे समाज को लाभान्वित करना है, सबके लिये अच्छे स्कूल और अच्छे अस्पताल चाहिये, तो आम आदमी पार्टी यह काम कर सकती है। इसके लिये ज्यादा-से-ज्यादा युवा एवं जुनून वाले लोगों को पार्टी से जोड़ना होगा। रीना श्रीवास्तव ने कहा कि हर सदस्य चाय-पार्टी के माध्यम से छोटे-छोटे समूहों में बैठक कर दिल्ली सरकार की उपलब्धियों पर परिचर्चा करें। उन्होंने सदस्यता अभियान चलाने की भी बात दुहराई। बैठक में रजिया सुल्ताना को पटना जिला महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई।बैठक में महिला शक्ति प्रकोष्ठ की उपाध्यक्षा शबाना खान, रूपम झा, आसमां खान, मीरा देवी, डेजी सरबत, शाहीन, संगीता, अर्चना कुमारी मौजूद रही।

You may have missed