आग नहीं मौत बरसा रहा है आसमान,पटना में दो महिला समेत तीन की जान गई

आग नही मौत बरसा रहा पटना में आसमान
लू लगने से दानापुर में एक वृद्ध महिला समेत फूलवारी में भी महिला और एक पुरूष की गई जान

फूलवारी शरीफ । आसमान से बरस रही आग और भीषण तपिश भरे मौसम में लू के थपेड़ों ने बिहार की राजधानी पटनावासियो पर मौत का कहर बनकर टूटना शुरू हो गया है। पटना के दानापुर में जहां एक वृद्ध महिला की मौत लू लगने से हो गयी वही फूलवारी शरीफ के कसाई टोला में 47 वर्षिय मो चांद की मौत भी लू लगने से हो गयी। वही नहर पूरा लाल मियां की दरगाह फूलवारी शरीफ में भी एक 60 साल की महिला आमना खातून की मौत भी लू लगने से हो गयी। दानापुर के लखनी बिगहा गांव में एक 90 वर्षीय वृद्ध महिला ललिया देवी की जान लू ने ले ली। हालात यह है कि ललिया देवी के अंतिम संस्कार के लिए ग्रामीणों को चंदा कराना पड़ रहा है।

पटना के फूलवारी शरीफ के कसाई टोला में शनिवार की रात भीषण तपिश और 45 डिग्री तापमान के उमस भरे मौसम में लू लगने से मो चांद मियां की मौत हो गयी । मृतक चांद मिया मांस कारोबारी था। वहीं दूसरी ओर लाल मियां की दरगाह इलाके के नहरपूरा में आमना खातून पति स्वर्गीय नसीम की मौत लू लगने से बताया जा रहा है। मृतका के बेटे मो फ़िरोज ने बताया कि अम्मी आमना खातून की तबियत शनिवार की रात अचानक बिगड़ गयी तो स्थानीय डॉक्टर के यहां दिखलाने ले गए । डॉक्टर ने बताया को लू लग गया है। थोड़े देर के इलाज के बाद भी आमना खातून की मौत लू लगने से हो गयी।

You may have missed