February 6, 2025

बहुचर्चित आचार्य प्रमोद कृष्णन का त्रिदिवसीय पटना दौरा,कल्कि धाम में पीएम मोदी ने किया था शिलान्यास

पटना।भगवान श्रीहरि के दशम अवतार श्रीकल्कि नारायण की अवतरण स्थली संभल तीर्थ क्षेत्र की पवित्र पावनधरा पर भव्य श्रीकल्किधाम निर्माण के संस्थापक एवं संरक्षण परमपूज्य आचार्य प्रमोद कृष्णम जी महाराज जी तीर्थ स्थल “श्रीकल्कि धाम” के प्रचार प्रसार हेतु 23.01.2025 से 25.01.2025 तक बिहार प्रवास करेंगें।

 

भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  के कर कमलों द्वारा श्री श्रीकल्कि धाम के चिर प्रतीक्षित शिलान्यास के उपरान्त श्री श्रीकल्किधाम के निर्माण हेतु विशेष रूप से ‘शिला दान महा यज्ञ’ का विशेष अनुष्ठान किया जा रहा है जिसमें समस्त भक्तजन अपने अथवा अपने पूर्वजों के नाम की एक शिला का विधि विधान से पूजन करके श्रीकल्किधाम के गर्भ गृह में स्थापित करने का सौभाग्य प्राप्त कर सकते हैं। पवित्र शिलाओं पर अंकित सभी नाम सनातन के इतिहास में युग युगान्तर तक अमर और अमित रहेगा।

 

इस शुभ कार्य हेतु आचार्य प्रमोद कृष्णन बिहार भ्रमण कर इस पवित्र यज्ञ में ज्यादा से ज्यादा बिहारवासी को सम्मिलित होने का आवाहन करेंगे। आचार्य से मिलने सम्पर्क कर मिलने का समय निर्धारत करवा सकते है।

You may have missed