January 30, 2026

आचार्य प्रमोद कृष्णम के जन्मदिन पर समर्थकों ने दी शुभकामनाएं,ननकाना साहिब पर कहा आचार्य ने पाक की ‘नापाक’ हरकत

गाजियाबाद।उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में संभल स्थित कल्कि पीठ के कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णन के जन्म दिवस के अवसर पर हजारों की संख्या में पहुंचे भक्तों ने उन्हें जन्म दिवस का शुभकामना दिया। भारतीय संत समाज के अध्यक्ष तथा देश के प्रख्यात धर्म गुरु आचार्य प्रमोद कृष्णन का आज जन्मदिन है। इस अवसर पर आचार्य प्रमोद कृष्णन के बहुत सारे समर्थक जो उनके विचारधारा का समर्थन करते हैं एकजुट हुए तथा एकजुट होकर आचार्य को बधाइयां दी।इस अवसर पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस तथा सपा के कई नेता पटना के समाजसेवी तथा अधिवक्ता अजीत शुक्ला समेत कई दिग्गज हस्तियों ने संभल पहुंचकर आचार्य के जन्मदिवस समारोह में भागीदारी की। इस अवसर पर वहां उपस्थित अपने समर्थकों के बीच आचार्य प्रमोद कृष्णन ने कहा की ननकाना साहिब पे हमला पाक की “नापाक” हरकत है,इसको किसी क़ीमत पर “बर्दाश्त” नहीं किया जा सकता,परमात्मा एक है,और वो सबका है।उल्लेखनीय है कि आचार्य प्रमोद कृष्णन धर्मनिरपेक्ष विचारधारा के बड़े हिमायती हैं हमेशा विभिन्न टीवी चैनलों तथा वेब मीडिया पर इन्हें धार्मिक सहिष्णुता को लेकर चल रहे बहस में देखा जा सकता है।

You may have missed