PATNA : कार्तिक पूर्णिमा के दिन लाखो श्रद्धालुओ ने लगाया पुनपुन नदी में आस्था की डुबकी

पटना,पालीगंज। मंगलवार को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर प्रखण्ड क्षेत्र के पुनपुन नदी सहित कईं घाटों पर लाखों श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाया। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर पूरे पालीगंज अनुमंडल क्षेत्र में आस्था व श्रद्धा का पर्व गंगा स्नान के रूप में मनाया गया। वही इस दौरान पुनपुन नदी के बउआ, समदा, चंदोस, इचीपुर व सोन नदी के महाबलीपुर, जलपुरा, जीतन छपरा, रानितलाब घाट पर लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। जहां उन श्रद्धालुओ ने स्नान करने के बाद नदी तट पर स्थित शिव मंदिरों में स्थापित शिवलिंगों को जलाभिषेक किया. वही देखने मे नदी घाटों पर मेला सा दृश्य दिखाई दिया। वही मेले में ब्यवसाई भी अपनी अपनी वस्तुएं बेंच रहे थे। जबकि सबसे ज्यादा खरीददार चकतवा नामक मिठाई व पानीफल का दिखाई दिए। बताया जाता है कि गंगा स्नान के बाद धान की कटाई ब्यापक रूप से शुरू हो जाती है। जिसको लेकर मेले व बाजारों में हसिया नामक धान काटने की औजारों की जमकर खरीद बिक्री हुई।

About Post Author