November 14, 2025

डिप्टी CM को अदालत में पेश होकर माफी मांगनी पड़ी, लेकिन RJD ऐसे जश्न मना रहा है जैसे वे बरी हो गए हों : सुशील कुमार मोदी

पटना। बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं सांसद सुशील कुमार मोदी ने दावा किया है कि IRCTC घोटाले में अभियुक्त तेजस्वी यादव को अदालत की कड़ी फटकार के बाद अपनी जमानत बचाने के लिए माफी मांगनी पड़ी। कहा यदि उनमें हिम्मत हो तो वे CBI अधिकारियों को दी गई धमकी दोहराएं। वही उन्होंने कहा कि दोबारा डिप्टी CM बनते ही तेजस्वी यादव ने धमकी वाले अंदाज में कहा था कि CBI के जो अफसर लालू परिवार के विरुद्ध जांच में लगे हैं, उनके भी माता-पिता-बच्चे हैं और वे रिटायर भी होंगे।

वही उन्होंने कहा कि एक अभियुक्त और संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति का केंद्रीय जांच एजेंसी को धमकाना गंभीर मामला है। जिसपर अदालत ने संज्ञान लिया। वही आगे मोदी ने कहा कि बिहार के डिप्टी CM को अदालत में पेश होकर माफी मांगनी पड़ी, लेकिन RJD ऐसे जश्न मना रहा है। जैसे वे बरी हो गए हों। वही उन्होंने कहा कि जो कानूनी प्रक्रिया राजद-जदयू के दोबारा मिलने से पहले हो चुकी थी। उसे RJD से गठबंधन तोड़ने की कार्रवाई कैसे बताया जा रहा।

You may have missed