पटना में दिखा नारी सशक्तिकरण का दबदबा, रैंप पर उतरी आधी आबादी

पटना। शिवालजा आर्ट कॉलेज एवं लायंस क्लब ऑफ सनेटेनियल पटना के सहयोग से राजधानी पटना के खाजपुरा स्थित बी एस काम्प्लेक्स में दुर्गा पूजा के उपलक्ष्य पर नारी सशक्तिकरण विषय को लेकर सांस्कृतिक समारोह, सर्विकल कैंसर पर विशेष चर्चा एवं रैंप वॉक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जे सी मोदी, गायिका रेखा झा आयोजिका डॉ. नूपुर प्रसाद, सरिता केडिया, डॉ. संध्या रॉय एवं आशा अग्रवाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम में सर्विकल कैंसर पर विशेषज्ञों द्वारा विशेष चर्चा एवं इसकी रोकथाम पर गहन मंथन किया गया। इस मौके पर बी एन किड्स गार्डन एवं शिवालजा आर्ट कॉलेज के छात्र – छात्राओं द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। वहीं महिलाओं द्वारा रैंप वॉक की अदभुत प्रस्तुति पेश की गई। सम्पूर्ण कार्यक्रम में कुल 30 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में विजेताओं की घोषणा लायंस क्लब की पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन वीना गुप्ता, रेखा झा (गायिका, गैंग्स ऑफ वासेपुर) ने किया। इस मौके पर उपस्थित कार्यक्रम आयोजक डॉ नूपुर प्रसाद ने बताया कि आज की नारी पुरुषों से कंधा मिलाकर नहीं बल्कि उनसे आगे निकल कर अपने देश में ही नहीं विदेशों में भी अपना परचम लहरा रही हैं। आज हमारे देश का विकास तभी सम्भव है जब हमारे देश की बेटियां शिक्षित होंगी। हमारे देश की बेटियों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। आज हमारे देश की केंद्र सरकार व हमारे देश के प्रधानमंत्री भी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारों से लोगों को जागरूक कर रहे हैं। कार्यक्रम का संचालन सुनीता प्रकाश ने किया। कार्यक्रम में लगभग 200 लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

About Post Author

You may have missed