एमपी के बाणसागर ने बिहार के सोन में छोड़ा 60 हजार क्यूसेक पानी, अलर्ट जारी

तिलौथू (रोहतास)। बिहार के अलावे पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश में हो रही जोरदार बारिश के कारण बाणसागर जलाशय का जलस्तर अधिकतम के समीप पहुंचने पर बहते दिन शुक्रवार की देर शाम 58,728 हजार क्यूसेक पानी सोन नदी में छोड़ने के साथ रोहतास जिले में पिछले दो दिनों से हो रही बारिश के चलते अन्य सहायक नदियों से भी भारी मात्रा में पानी आने लगी है। जहां सोन में संभावित बाढ़ आने की आशंका से जिला प्रशासन द्वारा सोन तटीय क्षेत्र के लोगों को अलर्ट कर दिया गया। बाणसागर का पानी सोमवार की शाम तक रोहतास जिले के सोन में पहुंचेगी। इस संबंध में जल संसाधन विभाग के मॉनीटरिग्ां सेल के कार्यपालक अभियंता भवनाथ सिंह ने बताया कि शुक्रवार को देर शाम बाणसागर जलाशय की जलस्तर 341 मीटर को पार कर गयी थी। इस बाबत आगे बताया गया कि पिछले एक सप्ताह के दौरान बाणसागर जलाशय के जलस्तर में एक मीटर की वृद्धि की गयी। जहां रोजाना 20 सेंटीमीटर पानी बाणसागर में बढ़ रही है। जिसके चलते शनिवार को बाणसागर से 58,728 हजार क्यूसेक पानी सोन नदी में छोड़ दी गयी और यह पानी जिले की सीमा में तीन दिनों में पहुंच जायेगी। वहीं इस बाबत आगे बताया गया कि मध्यप्रदेश, उतरप्रदेश व जिले के सोन कमांड एरिया में भारी वर्षा के कारण नदी की जलस्तर बढ़ने की संभावना है। जिसे लेकर जिले के सोन तटीय इलाके में अलर्ट जारी कर दी गयी। हालांकि इतने पानी से फिलहाल तटीय क्षेत्र को कोई खतरा नहीं है। वहीं यह भी कहा गया कि इंद्रपुरी बराज पर 29,938 क्यूसेक जलप्रवाह दर्ज की गयी है। लगातार बारिश के चलते नहरों में पानी की मात्रा कम कर दी गयी। वहीं इंद्रपुरी बराज से सोन नहरों में शनिवार को छोड़े गये पानी में पश्चिमी सोन नहर में 7104, पूर्वी सोन नहर में 4669, उच्च स्तरीय नहर में 1481, आरा जिले के मुख्य नहर में 2,128, बक्सर के मुख्य नहर में 4043 तथा चौसा नहर में 1202 और बक्सर जिले के शाखा नहर में 1,644 तथा गारा के चौबे नहर में 13 84 तथा डुमरांव के शाखा नहर में 1089 एवं बिहिया के नहर में 829 तथा कोइलवर वितरणी में 225 और भोजपुर वितरणी में 400 तथा करगहर नहर में 530 मिमी पानी है।

About Post Author

You may have missed