November 14, 2025

गोपालगंज : करंट की चपेट में आने से 5 लोग झुलसे, सभी का सदर अस्पताल में चल रहा इलाज

गोपालगंज। बिहार के गोपालगंज जिलें के कटेया थाना क्षेत्र के रसौती गांव में करेंट के चपेट में आने से पांच लोग झुलस गए। स्थानीय लोगों के मदद से झुलसे लोगों को तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया। करंट से झुलसे लोगों में कटेया थाना क्षेत्र के रसौती गांव निवासी रामप्रीत राम के बेटा पवन कुमार, राजकुमार राम के बेटा संदीप कुमार, लुटावन भगत के बेटा प्रेम भगत, व्यास भगत के बेटा रामदास भगत व सतन शर्मा के बेटा कन्हैया कुमार शर्मा शामिल हैं। बताया जाता है कि कटेया थाना क्षेत्र के रसौती गांव में पवन कुमार के घर पर लोहे के दरवाजा लगाया जा रहा था। इसी बीच दरवाजे के रास्ते घर मे प्रवेश किया हुआ बिजली के तार कटपीस था जिसे झुलसे लोग देख नही पाए और सभी पांचों लोगो ने पकड़ कर रखे लोहे के दरवाजे से तार सम्पर्क में आ गया।

इससे करंट के तेज झटके से पांचों लोग झुलस कर जख़्मी हो गए ने परिजनों के स्थानीय लोगों के मदद से तत्काल सभी को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां सभी लोगों का इलाज इमरजेंसी वार्ड में चिकित्सकों के देख रेख में चल रहा है।

You may have missed