November 20, 2025

वैशाली में जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा के पेट्रोल पंप को बदमाशों ने लूटा, फायरिंग कर कैश से भरा बैग लेकर फरार हुए अपराधी

वैशाली। बिहार के वैशाली में जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा के पेट्रोल पंप को अपराधियों ने निशाना बनाते हुए अपराधियों ने लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। रूपये से भरे बैग लेकर अपराधी फरार हो गये है। फायरिंग और लूट की घटना से पेट्रोल पंप पर अफरा-तफरी मच गयी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस फिलहाल पूरे मामले की छानबीन कर रही है। बताया जाता है कि पेट्रोल पंप पर तैनात कर्मी से रूपयों से भरा बैग लूटकर अपराधी फरार हो गये। कितने रुपये की लूट हुई है यह अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है। घटना वैशाली के महनार स्थित महिंदवारा की हैं यहां जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा का पेट्रोल पंप है जिसे अपराधियों ने निशाना बनाया है। वही वैशाली एसपी मनीष ने घटना को लेकर कहा कि वारदात की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस अधिकारी को भेजा गया है। जांच के बाद ही कुछ भी स्पष्ट बताया जा सकेगा।

You may have missed