PATNA : दुलहिन बाज़ार में जांच परीक्षा में शामिल सभी छात्रों को मुफ्त में पढ़ाने का लिया गया निर्णय

पटना। दुलहिन बाजार स्थित निजी विद्यालय के शिक्षकों ने माध्यमिक कोचिंग सेंटर सह गर्ल कोचिंग सेंटर में शुक्रवार को बैठक कर प्रतिभा जांच परीक्षा में शामिल मैट्रिक इंटर के छात्रों को मुफ्त में दो माह पढ़ाने का निर्णय लिया। जानकारी के अनुसार वर्ष 2023 में बिहार बोर्ड की परीक्षा देने वाले मैट्रिक-इंटर विद्यार्थियो के लिए माध्यमिक कोचिंग सेंटर सह गर्ल्स कोचिंग सेंटर के द्वारा प्रतिभा जांच परीक्षा का आयोजित किया जा रहा है। जिसका फॉर्म 15 अक्टूबर तक भर जाएगा व परीक्षा 6 नवम्बर दिन रविवार को लिया जाएगा। साथ ही मुफ्त वर्ग संचालन का समय 1 दिसम्बर से 30 जनवरी 2023 तक निर्धारित की गई है। वही संस्थान के सचिव अंगद कुमार ने बताया की जाँच परीक्षा मे शामिल होने वाले विद्यार्थियों कों दो महीने तक मुफ्त मे सभी विषयो का अध्ययन कराया जाएगा। इसका मूल्य उद्देश्य है कि सभी विद्यार्थी मैट्रिक-इंटर की परीक्षा में सर्वाधिक नंबर लाये। वही उन्होंने बताया कि परीक्षा में भाग लेने के लिए विद्यार्थियों के क्षेत्र का दायरा दुल्हिन बाजार, मंझोली और बिक्रम तक सिमित रखा गया है। वही जाँच परीक्षा में प्राप्त अंको के आधार पर प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जाएगा। वही जाँच परीक्षा की सम्पूर्ण तैयारी का रूपरेखा माध्यमिक कोचिंग सेंटर सह गर्ल्स कोचिंग के प्रिंसिपल सतीश कुमार, एवं डाइरेक्टर संजीत कुमार के द्वारा तैयार किया गया है। उनका कहना है की हमारे अनुमंडल, प्रखंड और गांव कस्बे के बच्चे बोर्ड परीक्षा में अधिक से अधिक अंक प्राप्त कर, इस क्षेत्र का नाम रौशन करें। यह भावना हमेशा मेरी रही है। हमारी पूर्व की परीक्षायों की परिणाम से प्रखंड टॉपर, अनुमंडल टॉपर, जिले में स्थान इसके साथ ही बिहार के टॉप 20 विद्यार्थियों में से बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट से अबतक जगह बनाई है।

About Post Author

You may have missed