पटना नगर निगम वार्ड 21 से श्वेता रंजन ने नामांकन दाखिल किया, सैकड़ों समर्थकों के साथ रोड शो
पटना। पटना नगर निगम वार्ड संख्या 21 से बतौर वार्ड पार्षद प्रत्याशी श्वेता रंजन आज नामांकन किया। श्वेता रंजन 2017 में भी वार्ड 21 से प्रत्याशी थी। वही उस चुनाव में द्वितीय स्थान में रही थी। बड़ी संख्या में आज समर्थकों के साथ न्यू पुनाइचक से रोड शो करते हुए नामांकन दाखिल करने के लिए पहुंची थी। श्वेता रंजन के साथ बड़ी संख्या में उनके समर्थक जुटे हुए थे। वही श्वेता रंजन वार्ड 21 से दूसरी बार चुनाव मैदान में उतरी हैं। वार्ड 21 से पिछले बार के चुनाव में उन्हें निवर्तमान पार्षद पिंकी कुमारी से हार का सामना करना पड़ा था। वही नामांकन के लिए जाने के क्रम में वार्ड पार्षद प्रत्याशी श्वेता रंजन ने बताया कि इस दफे वार्ड की जनता ने परिवर्तन का मन बना लिया है।

वही उन्होंने कहा कि हम पिछले 5 वर्षों से क्षेत्र में सक्रिय रुप से जनता की सेवा कर रहे हैं। कोरोना काल की त्रासदी के वक्त भी वार्ड 21 के कमला नेहरू नगर, अदालतगंज, आर ब्लॉक तथा न्यू पुनाइचक में हमने लगातार जनसेवा का काम किया है। क्षेत्र की जनता ने पिछले 5 वर्षों से हमारे सेवा कर्म को देखा है। वही उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि इस बार वार्ड की जनता पिछली गलती को नहीं दोहराएगी। वही उन्होंने कहा कि इस दफे हमारी जीत सुनिश्चित है। नामांकन के दौरान श्वेता रंजन के साथ उनके समाजसेवी पति रोहित राज रणधीर भी उपस्थित थे। इसके अतिरिक्त सैकड़ों समर्थकों ने रास्ते में श्वेता रंजन के मनोबल को बढ़ाने का काम किया।

