January 25, 2026

सड़क दुर्घटना : मोतिहारी में ट्रक और पिकअप में टक्कर, पिकअप के नीचे दबने से महिला की गई जान

मोतिहारी। बिहार के मोतिहारी जिले के पकड़ीदयाल अनुमंडल गेट के पास चोरमा पथ में खड़ी पिकअप में विपरीत दिशा से आ रही ट्रक ने जोरदार टक्कर मारी। वही जिससे पिकअप बुरी तरह से क्षति ग्रस्त हो गया। वही पिकअप के पलटने से पिकअप में बैठी महिला दब गई। वही दबने के कारण उसकी मौत हो गई। वही मामले की सूचना पर इंस्पेक्टर सह अध्यक्ष सरफराज अहमद दल बल के साथ पहुंचे। बता दे की JCB के द्वारा पिकअप को उठाकर महिला को निकाला गया। वही तब तक महिला की मौत हो चुकी थी। वहीं पिकअप ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया। बता दे की बेहतर इलाज के लिए मुजफ्फरपुर रेफर किया गया। वही मृतक के पुत्र ने बताया है कि मेरी मां सब्जी और फल बेचती थी। वही मृतक महिला राबड़ी देवी का उम्र 50 वर्ष थी। वही उसके 5 पुत्र और 1 पुत्री है। बता दे की सब्जी और फल बेचकर कर अपने परिवार का पालन पोषण करती थी। वह बेतिया के इलाराम चौक बेतिया नगर थाना का निवासी है। वही पति कालचंद्रकर की मौत हो चुकी है। वही इंस्पेक्टर ने शव को बरामद कर कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मोतिहारी भेजा दिया है।

You may have missed