September 17, 2025

मोतिहारी में कोर्ट के गेट पर पेशकार को बदमाशों गोलियों से भूना, मौत

मोतिहारी। बिहार के मोतिहारी में अपराधियों ने शनिवार की सुबह अरेराज में अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय के कर्मचारी (पेशकार) संजय ठाकुर को दिनदहाड़े गोली मार दी। अपराधियों ने उन्हें तीन गोली मारी। मौके से चार खोखा भी बरामद किए गए हैं। आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उनकी मौत हो गई। अपराधियों ने अरेराज न्यायालय के गेट पर पेशकार को गोली मारी थी। घटना की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और मामले की जांच के साथ अपराधियों के खिलाफ छापेमाारी शुरू कर दी। गोली लगने से मृत पेशकार तुरकौलिया थाना क्षेत्र के सेमरा गांव के रहनेवाले थे।

You may have missed