सारण : छपरा मंडल कारा में डीएम और एसपी ने संयुक्त रुप छापेमारी से कैदियों में हड़कंप, धारदार हथियार समेत कई बरामद

छपरा। बिहार के छपरा मंडल कारा में डीएम और एसपी ने संयुक्त रुप से छापेमारी की है। जिला प्रशासन को मंडल कारा में अवैध सामानों के होने की गुप्त सूचना मिली थी। जिसके बाद जिलाधिकारी और एसपी समेत वरीय पुलिस पदाधिकारियों ने मंडल कारा में छापेमारी की। जिसके बाद डीएम ने बताया कि एक कैदी के पास से मोबाइल और धारदार वस्तु बरामद हुई है। दरअसल, जिला प्रशासन को छपरा मंडल कारा में अवैध सामानों की गुप्त सूचना मिली थी। इसी सूचना के आधार पर जिला प्रशासन ने संयुक्त रुप से कार्रवाई करने शाम को अचानक 4:00 बजे जेल में पहुंच गई। जिसके बाद करीब शाम 7:30 बजे तक कार्रवाई चला। उसके बाद जिलाधिकारी और एसपी जांच पड़ताल के बाद कारागार से बाहर निकले।

वही जेल से छापेमारी के बाद वहां से एसपी संतोष कुमार निकल पड़े, जबकि जिलाधिकारी राजेश मीणा ने बताया कि यह हमारी रुटीन जांच है और इसमें जेल के भीतर कैदियों के रहन-सहन और खानपान के व्यवस्था को भी देखा गया है। इसके साथ ही बताया कि ऐसी कोई विशेष सामान बरामद नहीं की गयी है। सिर्फ एक कैदी के पास से मोबाइल और एक धारदार वस्तु बरामद की गई है।

About Post Author

You may have missed