शाहनवाज हुसैन ने की महागठबंधन की सरकार पर हमला : बोल- बिहार में फिर जंगलराज आ गया, नहीं लगेंगे बिहार में उद्योग-धंधे

भागलपुर। बिहार के भागलपुर में जदयू द्वारा BJP से गठबंधन तोड़ने के विरोध पर BJP नेताओं ने पूरे बिहार के जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया और वही नीतीश कुमार पर विश्वासघात करने का आरोप लगाया है। वही शाहनवाज हुसैन ने महागठबंधन की सरकार पर हमला बोलते हुए कहा की बिहार में पुनः जंगलराज आ गया है। वही 2 दिनों में ही क्राइम का ग्राफ बढ़ गया है। शाहनवाज हुसैन ने कहा अब कोई भी उद्योगपति बिहार में उद्योग धंधा नहीं लगाएंगे। वही भागलपुर समाहरणालय परिसर में बिहार के पूर्व उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन के नेतृत्व में धरना का कार्यक्रम आयोजित किया गया। वही इसमें काफी संख्या में BJP कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। वही शाहनवाज हुसैन ने CM नीतीश कुमार और डिप्टी CM तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा है। वही पूर्व उद्योग मंत्री ने कहा कि तेजस्वी यादव युवाओं को 10 लाख नौकरी देने का वादा किए हुए हैं। वही उन्होंने कहा था कि वे अपनी पहली साइन से 10 लाख बेरोजगार युवाओं को नौकरी देंगे। वही लेकिन अब कह रहे हैं कि वह डिप्टी CM हैं। जिससे साफ तौर पर लग रहा है कि सरकार में RJD जो सबसे बड़ी पार्टी है, उसकी भी नहीं चल रही है। वहीं उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनने के बाद बिहार में फिर से क्राइम का ग्राफ बढ़ गया है और पिछले 2 दिनों के अंदर ही अपराध की बड़ी घटनाएं राज्य में देखी जा रही है। वही इसको लेकर जनता में खौफ का माहौल पैदा हो गया है।

About Post Author

You may have missed