January 31, 2026

खगड़िया में डबल मर्डर से सनसनी, बेखौफ अपराधियों ने लूटपाट के दौरान ड्राइवर और खलासी को मारी गोली

खगड़िया। बिहार के खगड़िया जिलें में बेखौफ बदमाशों ने एक साथ दो लोगों की हत्या कर सनसनी फैला दी है। घटना महेशखूंट थाना क्षेत्र के गौछारी स्थित NH31 की है। दोनों युवक ट्रक के ड्राइवर और खलासी बताए जा रहे हैं। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है। फिलहाल हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। जानकारी के अनुसार, पुलिस ने दोनों शवों को नेशनल हाईवे के पास बहियार से बरामद किया है। बताया जा रहा है कि बरौनी एनटीपीसी से कोयले का छाइ लेकर दोनों न्यू जलपाईगुड़ी जा रहे थे। लेकिन बीच रास्ते में बदमाशों ने लूटपाट के दौरान दोनों की हत्या कर दी और शव को सड़क के किनारे फेंक कर फरार हो गए हैं। पुलिस ने एनएच से ट्रक को भी बरामद कर लिया है।

वही मृतक ट्रक ड्राइवर की पहचान सारण के परसा थाना क्षेत्र स्थित अंजनी गांव निवासी सोने लाल राय और खलासी की पहचान परसा थाना क्षेत्र के बभनगामा निवासी रामदयाल सिंह के बेटे रामबाबू के रूप में की गई है। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की तफ्तीश में जुट गई है। एक साथ दो लोगों की हत्या से इलाके के लोगों में दहशत का माहौल है।

You may have missed