September 16, 2025

छपरा जहरीली शराब हत्याकांड : जहरीली शराब पीने से 13 लोगों की मौत का हुआ खुलासा, पुलिस ने शराब माफिया के साथ 4 को किया गिरफ्तार

छपरा। बिहार के सारण जिला के मकेर में जहरीली शराब की सप्लाई करने वाले अपराधी रामानंद मांझी को SIT ने गिरफ्तार कर लिया है। वही बता दे की की सारण जिला के मकेर थाना क्षेत्र के भाथा नोनिया टोली गांव में 4 अगस्त को जहरीली शराब पीने से 13 लोगों की मौत हो गयी थी। वही जिसमे शराब बेचने वाले के तौर पर शराब माफिया रामानंद माँझी को मुख्य अपराधी बनाया गया था। वही इस घटना के बाद से ही वह फरार चल रहा था। वही इस मामले से जुड़े शराब नेटवर्क का खुलासा करते हुए मुख्य अपराधी रामानन्द और उसके साथ नेटवर्क से जुड़े हुए धर्मेंद्र राय, मोहन राय और प्रकाश सिंह को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वही इस सम्बन्ध में सारण SP संतोष कुमार ने बताया की सारण पुलिस ने शराब नेटवर्क का खुलासा कर दिया है। वही इस कांड से जुड़े मुख्य अपराधी सहित 4 अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है। वही पुलिस ने कहा की इसके पूर्व में भी शराब के एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया चुका है। वही आगे इस नेटवर्क से जुड़े अन्य धंधेबाजों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। वही पुलिस ने कहा की जल्द ही बाकी अपराधियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

You may have missed