September 17, 2025

दरभंगा में अपराधियों ने प्रोपर्टी डीलर की गोली मारकर की हत्या, घटना को अंजाम देकर अपराधी फरार

दरभंगा। बिहार के दरभंगा से एक बड़ी खबर आ रही है। जहां बेखौफ अपराधियों ने एक प्रोपर्टी डीलर को गोली मारकर हत्या कर दी है। वही बताया जा रहा है की घटना सिमरी थाना क्षेत्र के शोभन-एकमी बाईपास की है। बताया जा रहा है की प्रोपर्टी डीलर कुछ लोगों को जमीन दिखाकर घर लौट रहा था। वही पर घात लगाए अपराधियों ने प्रोपर्टी डीलर को गोली मार दी। जिसमे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वही घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है। मृतक जमीन कारोबारी की पहचान केवटी थाना क्षेत्र के खिरमा पथरा गांव निवासी मो. सज्जाद के रूप में हुई है। बता दे की मो. सज्जाद नगर थाना क्षेत्र के किलाघाट मुहल्ले में रहकर जमीन का कारोबार करता था। शनिवार को वह कुछ लोगों को जमीन दिखाने के लिए शोभन-एकमी बाईपास इलाके में गया था। ग्राहकों को जमीन दिखाने के बाद वह अपनी बाइक पर सवार होकर घर लौट रहा था। इसी दौरान पहले से घात लगाए बदमाशों ने उसपर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। गोली लगने के बाद सज्जाद जमीन पर गिर गया। वही घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस सज्जाद को उठाकर DMCH ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक प्रोपर्टी डीलर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की तफ्तीश में जुट गई है। पुलिस के मुताबिक हत्याकांड में शामिल कुछ बदमाशों को चिन्हित किया गया है, हत्यारे जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे।

You may have missed