September 17, 2025

पटना के बोरिंग रोड में बड़ी वारदात : शेयर ब्रोकर की गोली मारकर हत्या या आत्महत्या; मामला उलझा, जांच आरंभ

पटना। राजधानी पटना के बोरिंग रोड इलाके में शेयर ब्रोकर की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। बोरिंग रोड के सुमती प्लेस व्यवसायिक कॉन्प्लेक्स में शेयर ब्रोकर बसंत सिंह का कार्यालय था। जहां उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र स्थित सुमति पैलेस में शेयर का कारोबार करने वाले बसंत सिंह का कार्यालय था। जहां आज उसकी लाश पाई गई। मिली जानकारी के मुताबिक शेयर ब्रोकर का काम करने वाले बसंत सिंह के छाती पर गोली मारी गई थी। लाश के पास से एक पिस्टल भी बरामद किया गया है। शहर के पॉश इलाके बोरिंग रोड में इस प्रकार की जघन्य वारदात ने राजधानी पटना पुलिस की विधि व्यवस्था की दावों की पोल खोल कर रख दी है। वही अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि बसंत सिंह की हत्या की गई है, अथवा उसने स्वयं को गोली मार अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। प्रथम दृष्टया यह मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है।घटनास्थल पर पुलिस के वरीय अधिकारी पहुंचे हुए हैं। फॉरेंसिक टीम के द्वारा भी मौका-ए-वारदात का मुआयना किया जा रहा है। पुलिस शेयर ब्रोकर बसंत सिंह के बारे में पता लगाने में जुट गई है। शेयर कारोबारी के साथ व्यवसायिक अथवा निजी शत्रुता रखने वाले लोगों का भी पता लगाया जा रहा है। इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पूरे मामले की गहराई से छानबीन होगी। तब जाकर स्पष्ट हो सकेगा। उन्होंने कहा कि मामले की अनुसंधान कर बुद्धि को सुनाई जाएगी तथा घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

You may have missed