January 24, 2026

पटना के पत्रकार नगर में सड़क पर चल रही थी दारू पार्टी, मौके पर शराब बोतल के साथ तीन गिरफ्तार

बिहार। राजधानी पटना में पत्रकार नगर में बीच सड़क पर बाइक लगाकर दारू पार्टी कर रहे तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की बाइक भी पुलिस ने जब्त कर ली है। गिरफ्तार किये गए लोगों के पास से गिलास, चखना, सिगरेट, शराब की बोतल बरामद की गई। पुलिस ने उनकी बाइक भी जब्त कर ली। ब्रेथ एनलाइजर से की गई जांच में तीनों शराब के नशे में धुत्त मिले। पत्रकारनगर थाना प्रभारी मनोरंजन भारती के मुताबिक पकड़े गए आरोपितों में प्रोपर्टी डीलर रौशन कुमार पलटपुर थाना कतरीसराय नालंदा का रहनेवाला है। जबकि अन्य दो आरोपितों में सिमलीचक नूरी थाना मालसलामी का आलोक कुमार तथा कुम्हरार अगमकुआं का नंदा कुमार शामिल है। केस दर्ज कर तीनों आरोपितों को जेल भेज दिया गया। बताते चले ली जैसे ही पुलिस ने उन तीनो को पकरने के लिए आगे बढ़े तो वह बोतल फेंक कर भागने लगे। पत्रकारनगर थाना प्रभारी ने बताया कि रात्रि गश्त के दौरान पकड़े गए आरोपितों कांटी फैक्ट्री रोड स्थित एक कैंटीन के सामने सड़क पर खड़े होकर शराब पी रहे थे। पुलिस की नजर पड़ने पर तीनों शराब की बोतल फेंक कर भागने लगे लेकिन पुलिस ने खदेड़ कर तीनों को कुछ ही दूरी पर धर- दबोचा।

You may have missed