December 3, 2025

बेगूसराय में लूट के इरादे से जाप कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या, 5 लाख रुपए लूटकर फरार हुए अपराधी

बेगूसराय। बिहार के बेगूसराय जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में बेखौफ अपराधियों ने एक युवक को गोलियों से भून डाला, जिससे उसकी मौत हो गई। उसके पास गिट्टी और बालू खरीदने के लिए कुल पांच लाख रुपये थे। वो भी हत्यारे लेकर फरार हो गये। वहीं, सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कैथमा गांव का है। युवक की पहचान राजेश कुमार पिता के रूप में हुई है। राजेश किसी काम से अपने गांव से बाहर गया हुआ था। जब वह वापस लौटकर घर आ रहा था, उसी समय अपराधियों ने कैथमा बांध के नीचे गोली मारकर छलनी कर दिया। जिससे उसकी मौत हो गई।

घटनास्थल पर पहुंचे मृतक राजेश के परिजनों ने बताया कि सुबह पांच बजे पता चला कि राजेश की गोली मारकर हत्या की गई है। मुफस्सिल थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी है। वहीं जानकारी यह भी मिली है कि राजेश पप्पू यादव की पार्टी जाप का एक कार्यकर्ता भी था।

You may have missed