मुजफ्फरपुर में बेकाबू वाहन ने 7 वर्षीय बच्चे को रौंदा, मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने एनएच 722 किया जाम

मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में मोती चौक पर सड़क पार करने के दौरान तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से एक बच्चे की मौत हो गई। हादसे में उसकी दादी आंशिक रूप से चोटिल है। मृतक की पहचान सरैया थाना के महमदपुर बाया गांव निवासी नरेश साह के पुत्र साहिल कुमार (7) के रूप में हुई। घटना से गुस्साए परिजन व ग्रामीणों ने मोती चौक पर शव रखकर एनएच 722 को जाम कर दिया। पुलिस से लापरवाह चालक व वाहन को चिह्नित कर कार्रवाई की मांग की। आक्रोशित लोगों ने प्रदर्शन भी किया। इसकी सूचना पर पहुंचे थानाप्रभारी जयप्रकाश सिंह ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। लगभग एक घंटे तक जाम रहा। ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि सुबह करीब आठ बजे साहिल दादी के साथ कुछ सामान खरीदने के लिए चौक पर गया था। सड़क पार करने के क्रम में एक अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया। इससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

About Post Author

You may have missed