राजधानी पटना में बड़ा करोना विस्फोट, 24 घंटे में मिले 182 नए मरीज
- बिहार में सामने आएं 338 नए मामले, अलर्ट मोड़ पर स्वास्थ्य विभाग
पटना। बिहार में पिछले चौबीस घंटे के भीतर कोरोना संक्रमण के आंकड़े तेज़ी से बढ़े हैं। बिहार में कोरोना के कुल 338 नए मामले सामने आएं है। जो पिछले दिनों की तुलना में ज्यादा है। पटना जिले में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। पटना में कोरोना के 182 नये केसेज मिले हैं। पटना के बाद भागलपुर में 30 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार 4 जुलाई की यदि बात की जाए तो बिहार में उस दिन कुल 162 कोरोना के नए मामले मिले थे वही पटना में 59 केसेज थे। आज मंगलवार 5 जुलाई को बिहार में नये मामले 338 और पटना में 182 हो गये हैं। बिहार में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या अब 1269 हो गयी है। 24 घंटे में कुल 1 लाख 22 हजार 402 कोरोना सैम्पल की जांच हुई। जिसमें 338 केसेज कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। वही कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 1269 हो गयी है।


