December 3, 2025

खबरें फतुहा की : ट्रक ने ट्रैक्टर में मारी जबरदस्त टक्कर, नये शिवलिंग का डोली में बैठाकर कराया भ्रमण

ट्रक ने दूसरे तरफ जाकर ट्रैक्टर में मारी जबरदस्त टक्कर, चालक बाल बाल बचा
फतुहा। बुधवार की शाम बाइपास रोड स्थित पुनपुन पुल के पास एक ट्रक ने सड़क के दूसरे तरफ जाकर सामने से आ रही एक ट्रैक्टर में जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही ट्रैक्टर सड़क के दूसरी ओर फेंका गयी और उसके परखच्चे उड़ गए। यह संयोग था कि ट्रैक्टर चालक इस घटना में बाल बाल बच गया। वहीं टक्कर लगते ही ट्रक चालक ट्रक से कूदकर फरार हो गया। जिससे सड़क पर जाम लग गया। जानकरी मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को किनारे करवाया तथा आवागमन को सुचारू किया। ट्रक फतुहा से मोजीपुर की ओर जा रही थी। ट्रैक्टर फतुहा की ओर आ रही थी। ट्रक पास लेने के चक्कर में सड़क के दूसरी ओर आ गयी तथा सामने से आ रही ट्रैक्टर में टक्कर मार दी।

श्रद्धालुओं ने नये शिवलिंग का डोली में बैठाकर कराया भ्रमण


फतुहा। बुधवार को पटना के दनियावां में प्राण प्रतिष्ठा होने के पहले हजारों श्रद्धालुओं द्वारा नये शिवलिंग का डोली में बैठाकर भ्रमण कराया गया। शिवलिंग का भ्रमण दनियावां देवी स्थान से लेकर ब्रह्म स्थान, दनियावां बाजार से लेकर दनियावां गांव तक श्रद्धालुओं के द्वारा कराया गया। गौरतलब है कि शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बीते मंगलवार को कलश यात्रा निकाली गयी थी तथा तीन दिवसीय यज्ञ का संचालन किया जा रहा है। शिवलिंग भ्रमण के दौरान पुजारी देवेन्द्र सिंह, उनकी पत्नी सबीला देवी, जगमोहन यादव व दनियावां के मुखिया नवनीत कुमार के साथ पुलिस पदाधिकारी अपने बल के साथ मौजूद थे।

You may have missed