साम्प्रदायिक सौहार्द मेला : संतों का हुआ समागम, कबीर के प्रति किया विचार प्रकट

फतुहा। स्थानीय दरियापुर स्थित कबीर मठ में चल रहे साम्प्रदायिक सौहार्द मेला की शुरूआत दूसरे दिन बीजक पाठ व हवन से शुरू किया गया। इसके बाद दिन में बाहर से आए संतों का समागम हुआ तथा संतों ने कबीर के प्रति अपने विचार प्रकट किया। दूसरी तरफ कबीर कक्ष में पटना सिटी से आए सरदार त्रिलोक सिंह के नेतृत्व में घंटों गुरुग्रंथ साहिब का पाठ कराया गया। संतों के समागम के दौरान पहुंचे राघोपुर के पूर्व विधायक सतीश राय ने बताया कि कबीर मठ में कबीर वाटिका बनाए जाने की पहल की जाएगी। समागम में संतों ने बताया कि कबीर हमेशा मानव गुणों की चर्चा किया करते थे। दूसरे के अवगुण को देखने से पहले आत्मनिरीक्षण करने की बात संतों ने कही। संतो ने साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए दिल व कर्म से उदार बनाए जाने की अपील की।
वहीं बुधवार शाम को बाढ़ से आए कबीर मंच के कलाकारों के द्वारा रंगारंग भक्ति कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया तथा कबीरा खड़ा बाजार में नाटक की प्रस्तुति की गयी। नाटक के माध्यम से कबीर वाणी को जन जन तक पहुंचाए जाने का संदेश दिया गया। नाटक की प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। गौरतलब है कि कबीर साम्प्रदायिक सौहार्द मेला का आयोजन मठ के संरक्षक ब्रजेश मुनि के देखरेख में किया जा रहा है। संत समागम में काशी के ज्ञान प्रकाश शास्त्री, बाढ़ के महंत योगानंद साहेब, पटना सिटी के कबीर आश्रम के महंत मनभंग दास व मधेपुरा के संत अवधेश दास, पूर्व विधायक राघोपुर सतीश कुमार, प्रेम यूथ फाउंडेशन के संस्थापक प्रेम कुमार, पटना महानगर के डिप्टी मेयर के उम्मीदवार राजेश्वर राय, समाजसेवी शिशुपाल यादव, प्रेम युथ फौंडेशन के समन्वयक दिलीप यादव मौजूद थे।

About Post Author

You may have missed