December 3, 2025

खबरें रेल की : परिवर्तित समय से चलेगी पटना-डीडीयू मेमू एक्स, पार्सल भाड़े में दी गई छूट

परिवर्तित समय से चलेगी पटना-डीडीयू मेमू एक्सप्रेस
हाजीपुर। तकनीकी कारणवश पटना और पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 13209-13210 पटना-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं.-पटना मेमू एक्सप्रेस के समय में तत्काल प्रभाव से बदलाव किया जा रहा है। अब नए समय के अनुसार गाड़ी संख्या 13209 पटना-डीडीयू मेमू एक्सप्रेस पटना से 08.40 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए 15.15 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 13210 डीडीयू जं.-पटना मेमू एक्सप्रेस डीडीयू जं. से 15.40 बजे प्रस्थान कर 22.40 बजे पटना पहुंचेगी।

पूर्व मध्य रेल द्वारा पार्सल भाड़े में दी गई छूट
हाजीपुर। पार्सल यातायात को रेलवे की ओर आकर्षित करने के लिए पूर्व मध्य रेल द्वारा चयनित ट्रेनों में पार्सल भाड़े में छूट दी गयी है। छूट के साथ नया पार्सल भाड़ा दर 22 जून से लागू हो गया है। पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों से खुलकर देश के अलग-अलग स्टेशनों पर जाने वाली 50 ट्रेनों में लागू दर स्टैण्डर्ड स्केल से 30 प्रतिशत की कटौती एवं 55 ट्रेनों को वर्तमान पार्सल स्केल से एक स्केल नीचे किया गया है ताकि ज्यादा-से-ज्यादा सामानों का परिवहन रेल द्वारा किया जा सके। सभी व्यापारी अथवा लीज होल्डर भाड़े में छूट का लाभ लेते हुए मंडल द्वारा लीजिंग टेंडर व ई-आॅक्सन प्रक्रिया में भाग लेकर अपने फर्म के लिए स्थान आरक्षित करा सकते हैं।

You may have missed