October 28, 2025

राजधानी में 26 नए कोरोना संक्रमित की हुई पहचान : मरीजों में मिलें पेट और गले में दर्द के लक्षण, अलर्ट मोड़ पर प्रसाशन

पटना। बिहार की राजधानी पटना में अब सक्रिय मरीजों की संख्या 150 के पार पहुंच गयी है। अब रोजाना 20 से 40 के बीच नये मरीज मिल रहे हैं। विशेषज्ञों की मानें, तो कोरोना की रफ्तार एक बार फिर बढ़ सकती है। वही इनमे खास बात है कि कोरोना के नये मरीजों में पहले के मुकाबले कुछ नये लक्षण देखने को मिल रहे हैं। साथ ही कोरोना से रिकवर होने को लेकर भी बदलाव देखा जा रहा है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार यह समय के साथ-साथ अपने लक्षणों, स्‍वरूप और तरीकों में बदलाव कर रहा है।

पटना में कोरोना के मामले थमने के नाम नहीं ले रहा है। पिछले 24 घंटों में नये मामलों में भी इजाफा दर्ज किया गया है। शनिवार को पटना में 26 नये मामले आये। इनमें 18 शहरी और 8 ग्रामीण इलाकों के मरीज शामिल हैं। इनमें पीएमसीएच के एक स्वास्थ्य कर्मी भी शामिल हैं। इसके साथ ही जिले में अब सक्रिय मरीजों का आंकड़ा 166 पर पहुंच गया है। 24 घंटे में 7 मरीज स्वास्थ्य हुए हैं। जिले में इस महीने सबसे अधिक शुक्रवार को सर्वाधिक 40 मरीज मिले थे।

You may have missed