January 26, 2026

लालू के जन्म दिन को सामाजिक न्याय और सदभावना दिवस के रूप में मनाएगी राजद, पार्टी कार्यालय में लाइब्रेरी का होगा उदघाटन

पटना। लालू यादव के जन्म दिन को पटना में राजद सामाजिक न्याय और सदभावना दिवस के रुप में मनाने जा रही हैं। लालू इस बार अपने जन्म दिन 11 जून पर पटना में ही रहेंगे। उनके 75वें जन्म दिन पर राजद समर्थकों ने लालू प्रसाद को महानायक भगवान कह कर संबोधित किया गया है। राजद के प्रदेश महासचिव अरुण कुमार सहित इकबाल अहदम, ओम प्रकाश चौटाला, मनोज यादव और नीरज राय ने पोस्टर लगाकर लालू प्रसाद को दलितों, अतिपिछड़ों, अल्पसंख्यकों और गरीबों का भगवान कहा है और शुभकामनाएं दी है।
पार्टी कार्यालय में लाइब्रेरी की होगा उदघाटन, तेजप्रताप शुरू करेंगे लालू पाठशाला
वही 11 जून को राजद कार्यालय में तैयार लाइब्रेरी का उद्घाटन भी लालू प्रसाद करेंगे। इसमें समाजवादी नेताओं से जुड़ी जीवनियां किताबों के जरिए लोग जान सकेंगे। इसके साथ राज्य भर में लालू प्रसाद के समर्थक अलग-अलग तरीके से जन्म दिन मनाने की तैयारी कर रहे हैं। लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव लालू प्रसाद के जन्म दिन के अवसर पर लालू पाठशाला की शुरुआत पटना कि दलित बस्ती से करने वाले हैं।

You may have missed