December 4, 2025

PATNA : राजभवन की नई आज हुआ वेबसाइट लांच; राज्यपाल फागू चौहान ने की शुरुआत, कई सारे एडवांस फीचर से है लैश

पटना। बिहार के राज्यपाल फागू चौहान ने आज राजभवन के नए वेबसाइट को आज लांच किया। एनआईसी राजभवन द्वारा विकसित इस वेबसाइट में अनेक नए फीचर्स जोड़े गए हैं। भारत सरकार द्वारा निर्धारित सभी मानकों के आधार पर इसे तैयार किया गया है। यह वेबसाइट हिंदी एवं अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपलब्ध है। इसमें स्क्रीन रीडर की सुविधा उपलब्ध होने के कारण दिव्यांगजन भी इसका उपयोग कर सकते हैं। मोबाइल एवं टेबलेट उपकरण के माध्यम से भी इस वेबसाइट को खोलकर देखा जा सकता है। इसका रिस्पांस टाइम और यूजर इंटरफेस पूर्व के वेबसाइट की तुलना में अत्यंत ही सुगम है।

इस वेबसाइट पर राज्यपाल से संबंधित सूचनाएं तिथि वार उनके भाषण एवं संदेश तथा फोटो गैलरी में विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी उपलब्ध हैं। इसके अतिरिक्त राज्यपाल सचिवालय द्वारा जारी किए गए अधिसूचना, परिपत्र, आदेश, विज्ञप्ति, विश्वविद्यालयों एवं उनसे संबंधित जानकारियां इत्यादि उपलब्ध है। नई विशेषताओं से युक्त वेबसाइट को विकसित करने के लिए बिहार एवं उनकी पूरी टीम को बधाई दी गई है। इस मौके पर सचिवालय के अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद थे।

You may have missed