December 4, 2025

एमएलसी उम्मीदवारों के नामांकन के बाद नाराज़ हुई हम पार्टी, दानिश रिजवान बोले- यह एनडीए के लिए खतरे की घंटी

पटना। बिहार में विधान परिषद चुनाव को लेकर एनडीए में बड़ा बवाल मच गया है। बीजेपी और जेडीयू से हिस्सेदारी नहीं मिलने के बाद हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा एनडीए से नाराज दिख रहा हैं। बीते दिनों पार्टी ने एक विधान परिषद सीट पर अपनी दावेदारी पेश की थी लेकिन जेडीयू और बीजेपी ने दो-दो सीटें आपस में बांट ली। जिसके बाद जीतनराम मांझी की पार्टी नाराज है। वही आज विधान परिषद उम्मीदवारों के नामांकन के मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी भी मौजूद नही थे, जबकि राज्यसभा के उम्मीदवारों के नामांकन में जीतनराम मांझी सीएम नीतीश के साथ-साथ दिखाई दिए थे।
दानिश रिजवान बोले- सभी दलों को उनका वाजिब हक ना मिलना एनडीए के लिए खतरे की घंटी हैं
वही हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव दानिश रिजवान में हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा को हिस्सेदारी नहीं मिलने पर नाराजगी जताई है दानिश रिजवान ने कहा है कि एनडीए में सभी दलों को उनका वाजिब हक मिलना चाहिए हमने अपनी बात से दोनों बड़े घटक दलों को अवगत करा दिया था इसके बावजूद हमको हिस्सेदारी नहीं दी गई रिजवान ने इससे एनडीए के लिए खतरे की घंटी बताया है। दानिश रिजवान ने कहा है कि पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं में बीजेपी जेडीयू के फैसले से गहरी नाराजगी है। ऐसे में आने वाले वक्त में अगर एनडीए के अंदर कुछ होता है तो यह कोई नई बात नहीं होगी।

You may have missed