December 4, 2025

फतुहा बीडीओ ने आवास योजना से बन रहे आवास की जांच की

फतुहा। बीडीओ धर्मवीर कुमार इन दिनों लगातार प्रधानमंत्री आवास योजना से प्रखंड क्षेत्र में बन रहे आवास की जांच करने का काम कर रहे हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को आवास योजना की जांच करने कोल्हर गांव पहुंचे। लाभुकों से उन्होंने कहा कि इंदिरा आवास योजना में आप मेघा के आधार पर चयनित हुए हैं, इसलिए सरकार द्वारा आपको आवास की राशि निर्गत किया गया है। आप किसी दलाल, बिचौलिए, जनप्रतिनिधि एवं प्रखंड के कर्मी को किसी भी प्रकार का रिश्वत ना दें। जिन लाभुकों को आवास योजना की प्रथम किस्त मिली है, वह सभी अपने आवास बनाने का काम करें। आवास की प्रगति देख कर दूसरी किस्त भी आपके खाते में आ जाएगी। हर हाल में आपको आवास बनाना है, यदि आवास योजना की राशि निकालकर आवास नहीं बनाते हैं तो दूसरी किस्त भी आपके खाते पर नहीं आएगी और आप से निकाली गई राशि भी वसूल की जाएगी।

You may have missed