December 4, 2025

PATNA : फुलवारीशरीफ में क्रेडिट कार्ड ने नाम पर हुई ठगी, साइबर अपराधियों ने ओटीपी पूछ खाते से 2 लाख उड़ाये

पटना। राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ में प्राइवेट जॉब करने वाले एक व्यक्ति के साथ साइबर क्राइम अपराधियों ने बड़ी ठगी की हैं। जानकारी के अनुसार, यहाँ अपराधियों ने उनसे उनके बैंक से ओटीपी पूछ कर लगभग 2 लाख रुपए उड़ा लिए। ठगी के शिकार हुए पीड़ित ने फुलवारीशरीफ थाने में गुरुवार को मामला दर्ज कराया है। मामला दर्ज होते हैं पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई। वही घटना के संबध में बताया जा रहा हैं की फुलवारीशरीफ मित्र मंडल कॉलोनी के निवासी विशाल गौरव ने लगभग एक महीना पूर्व आरबीएल बैंक से बजाज क्रेडिट कार्ड जारी करवाया था। 1 महीने गुजर जाने के बाद भी विशाल गौरव ने क्रेडिट कार्ड से कोई सामान की खरीदारी नहीं की। वही 2 दिन पूर्व उनके मोबाइल पर फोन करके यह बताया गया कि उन्होंने अभी तक क्रेडिट कार्ड से किसी तरह की कोई खरीदारी नहीं की है इसलिए उनके क्रेडिट कार्ड पर 999 रुपये का चार्ज कटेगा।

उसके बाद कॉल करने वाले शख्स ने बताया कि 999 रुपये चार्ज कटने से बचने के लिए उनके मोबाइल पर ओटीपी जो जनरेट होगा उसे बता दें। इसके बाद विशाल गौरव ने ओटीपी उस मोबाइल करने वाले शख्स को बता दिया। इसके बाद विशाल गौरव का क्रेडिट कार्ड हैक कर लिया। इसके साथ ही उनके एक अकाउंट से दो किस्तों में लगभग 1लाख 94568 रुपये निकाल लिए गए। इस बात की जानकारी उन्हें तब मिली जब दूसरे दिन उनके मोबाइल पर मैसेज आया। इससे परेशान उन्होंने फुलवारीशरीफ थाने में लिखित आवेदन दी है। आवेदन मिलने के साथ ही पुलिस ने इस मामले में छानबीन शुरू कर दी।

You may have missed