December 4, 2025

खगड़िया : आम के बगीचे में लूटपाट करने के इरादे से पहुंचे दबंगों ने चौकीदार को पीटा, घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती

खगड़िया। बिहार के खगड़िया जिले गोगरी नगर परिषद केमुश्कीपुर समीपहां बगीचे में दबंगों ने बगीचा में घुसकर लूटपाट किया। इसके साथ ही बगीचा की रखवाली करने वाले के साथ जमकर मारपीट भी की। जिसमें वह काफी जख्मी हो गए। वहीं लूटपाट की घटना की सूचना मिलते हीगोगरी थाना अध्यक्ष रंजीत कुमार ने पुलिस बल को घटनास्थल पर भेजा। जिसके बाद मामले में लोगों से पूछताछ करते हुए छानबीन शुरू कर दी। गोगरी थाना अध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि मारपीट लूटपाट की घटना की सूचना मिली। परंतु घायल के द्वारा किसी प्रकार का आवेदन नहीं मिला है। अगर आवेदन प्राप्त होगा तोजांच की जाएगी दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल घायल व्यक्ति को इलाज के लिए पास के अस्पताल ले जाया गया है। जहां उनका इलाज किया जा रहा हैं।

You may have missed