September 17, 2025

खबरें बाढ़ की : इंदिरा आवास योजना की जांच, 2 को जेल

बीडीओ ने की इंदिरा आवास योजना की जांच
बाढ़। पटना के पंडारक प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी विपुल भारद्वाज ने बुधवार को वरूआने बथोई पंचायत में आवास योजना की जांच की। सुदूर टाल क्षेत्र के इलाकों में पहुंचकर बीडीओ ने प्रथम किस्त मिलने वाले लाभुकों से मुलाकात करते हुए उनके द्वारा किए जा रहे भवन निर्माण का कार्य का जायजा भी लिया। इस दौरान बीडीओ ने आवास सहायक को आवश्यक दिशानिर्देश देते हुए दूसरी किस्त भुगतान करने की भी बात कही। बीडीओ अगली बार खुशहाल चक पंचायत का मुआयना करने की बात कहते हुए कहा कि पंचायत में होने वाले कोई भी गड़बड़ी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

मारपीट मामले में 2 को जेल
बाढ़। बाढ़ थाना की पुलिस ने नादामा गांव में 2 दिन पहले जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट के मामले में सूरज रविदास के लिखित एफआईआर के आलोक में दो व्यक्ति को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है। दोनों व्यक्ति ने सूरज और उसके भाई को मारपीट कर अधमरा कर दिया था।

You may have missed