January 29, 2026

बगहा में बच्चों को ले जा रही निजी स्कूल की मैजिक वैन पलटी, कई बच्चें घायल

बगहा। बिहार के बगहा में एक निजी स्कूल के बच्चों को ले जा रहा मैजिक वैन पलट गया। जानकारी के अनुसार, इस वैन सवार दर्जनों बच्चे घायल हो गए। घायल बच्चों को इलाज के लिए पतिलार स्थित पीएचसी और अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल उपाधीक्षक एके तिवारी ने बताया कि एक बच्चे को छोड़कर सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं। उन्हें मामूली चोटें आईं हैं। बताया जा रहा हैं की पतिलार बाजार स्थित ऑक्सफोर्ड स्कूल का मैजिक वैन बच्चों को लेकर स्कूल जा रहा था। तभी स्कूल से एक किमी पहले पतिलार उपस्वास्थ्य केंद्र के समीप वैन पलट गया। जानकारी के मुताबिक वैन में 20 से अधिक बच्चे बैठे हुए थे, जो क्षमता से बहुत अधिक है।

वहीं, वैन पलटने के बाद चालक मौके से फरार हो गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल बच्चों को समीप के उपस्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। वहीं 7 से 8 बच्चों को लोग निजी सवारी से अनुमंडलीय अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उनका इलाज चल रहा है। जैसे ही घटना की सूचना मिली वैसे ही बच्चों के अभिभावक भी घटनास्थल और अस्पताल में पहुंच रहे हैं।

You may have missed