बिहार पुलिस में होगी बड़े पैमाने पर नियुक्तियां,दरोगा-सिपाही के लगभग 30 हजार पदों पर की जाएगी बहाली।

पटना। बिहार में बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है। बिहार पुलिस में बहुत जल्द बड़े पैमाने पर रिक्तियां निकलने वाली है।बिहार पुलिस दरोगा तथा सिपाही के मिलाकर लगभग तीस हजार पदों के लिए नियुक्तियां निकालने वाली है।पुलिस मुख्यालय के विश्वसनीय सूत्रों के मुताबिक बिहार पुलिस को मजबूत बनाने की दिशा में बड़ी पहल की जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 29 हजार 86 पदों पर बहाली के प्रस्ताव को हरी झंडी मिल गई है।इसमें 4586 दारोगा का पद शामिल होगा।इसके अलावा 22 हजार 500 सिपाही की बहाली भी होनी है।2000 पदों पर चालक सिपाही की भी बहाली होगी। इतने पदों पर बहाली की प्रक्रिया दो चरणों में पूरी की जाएगी।बता दें कि दारोगा और सिपाही के लिए 29 हज़ार पदों पर बहाली निकली है. अगस्त के आखिर तक बहाली की पूरी प्रक्रिया शुरू होगी।बताया जा रहा है कि राज्य सरकार की सहमति के बाद इसकी तैयारी की गयी है।बताया जा रहा है कि बहाली की प्रक्रिया को दो चरणों में संपन्न कराया जायेगा।पहले चरण में 2300 दरोगा और 12000 सिपाही की बहाली होगी. वहीं दूसरे चरण में बाकी बचे पदों पर बहाली की जायेगी।ज्ञातव्य हो कि पुलिस बल की गुणवत्ता बनाये रखने के लिए पुलिस मुख्यालय ने महिला सिपाहियों की बहाली के नियमों में बड़े बदलाव की सिफारिश की है।उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री की अनुशंसा के लिए जो प्रस्ताव भेजा गया है, अगर उसे मंजूरी मिल जाती है तो सिपाही पद पर नियुक्ति के लिए महिला अभ्यर्थियों को एक किमी की दौड़ पांच मिनट में पूरी करनी होगी।

About Post Author