ऑपरेशन शराबबंदी-गोपालगंज में थाना के दरोगा तथा मुंशी किए गए गिरफ्तार,मद्य निषेध इकाई की कार्रवाई

गोपालगंज। गोपालगंज से शराबबंदी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां बिहार पुलिस के एक दरोगा तथा थाने के मुंशी को शराबबंदी कानून का उल्लंघन करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है।दोनों पर ज़ब्त शराब को बेचने का आरोप है।मद्य निषेध इकाई द्वारा की गई कार्यवाही के तहत दोनों को गिरफ्तार किया गया है।जिला में चर्चा है की गोपालगंज पुलिस शराब माफिया है। पुलिस के संरक्षण में गोपालगंज में शराब का धंधा चल रहा है।जब्त शराब की बरामदगी तथा उसमें व्याप्त घपले को लेकर मद्य निषेध इकाई की टीम ने थानेदार समेत छह लोगों पर केस दर्ज कराया है। वहीं थाने के आरोपी दारोगा अशोक यादव और एक मुंशी को गिरफ्तार कर लिया गया है।मंगलवार से शुरू हुआ ऑपरेशन गुरुवार रात 2:30 बजे तक चली। इसके बाद फाइनल रिपोर्ट आया जिसमें शराब बेचने की पुष्टि हो गई। इसके बाद थाने में हिरासत में रखे गए दारोगा और मुंशी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। इस कार्रवाई के बाद जिला में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त है। लोगों का मानना है कि पुलिस के संरक्षण में ही शराब का अवैध व्यापार हो रहा था और आज मद्य निषेध इकाई की इस कार्रवाई ने उन चर्चाओं पर मुहर लगाने के काम किया है।

About Post Author