PATNA : नियोजन की मांग को लेकर सड़क पर उतरे कार्यपालक सहायक, पुलिस ने बरसाई लाठी
पटना। नियोजन की मांग को लेकर अनियोजित कार्यपालक सहायक राजधानी पटना के सड़क उतर आए। वे बीपीएमएम कार्यालय पहुंचे और जमकर बवाल किया। इस दौरान एक कार्यपालक सहायक ने पुलिस के सामने ही अपने ऊपर केरोसिन डालकर जान देने की कोशिश की। वहां मौजूद पुलिस ने उसे रोक लिया। आत्मदाह की कोशिश करने वाले सहायक समेत 3 को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। आक्रोशित अभ्यर्थी इतने से भी नहीं माने और हंगामा करने लगे। काफी समझाने के बाद जब अभ्यर्थी नहीं मानें तो पुलिसकर्मियों ने उन पर लाठी बरसाना शुरू कर दिया। हिरासत में लिए गए अभ्यर्थियों को पुलिस ने सचिवालय थाने भेज दिया। गिरफ्तार अभ्यर्थियों में सुजीत कुमार (छपरा), राहुल कुमार (समस्तीपुर) और इंदल ठाकुर (मोतिहारी) शामिल हैं।
अभ्यथियों ने बताया कि साल 2018 में कार्यपालक सहायक के लिए बिहार के अलग-अलग जिलों में लगभग एक हजार के करीब सीट पर बहाली निकली थी। इसके बाद मेरिट लिस्ट बनाई गई। इसमें हर जिले से एक हजार अभ्यर्थियों को मेरिट लिस्ट में रखा गया था। इसके बाद हर जिले में आधे अभ्यर्थियों की बहाली उसी वक्त हो गई थी, जबकि आधे अभ्यर्थियों की नियोजन नहीं की गई है। जिसके बाद हमलोग कब से प्रदर्शन करते आ रहे हैं, लेकिन अब तक हमारी नियोजन नहीं हुई। आज हम लोग यहां करो या मरो की लड़ाई लड़ने आए हैं।


