PATNA : गांधी मैदान में ईद के नमाज के लिए तीन गेट से प्रवेश की व्यवस्था, डीएम ने अधिकारियों के साथ की बैठक

file photo

पटना। गांधी मैदान में ईद के नमाज को लेकर तैयारी शुरू हो गई है। बुधवार को डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने ईद पर गांधी मैदान में होने वाले नमाज को देखते हुए अधिकारियों के साथ बैठक की। प्रशासन ने सुरक्षा कारणों से गांधी मैदान को ईद के नमाज के लिए तीन गेट से प्रवेश की व्यवस्था की है। पैदल या वाहन से जाने वाले नमाजियों के लिए गेट संख्या 5, 7 और 10 से प्रवेश होगा। गांधी मैदान में ही वाहन पार्किंग की सुविधा रहेगी। गांधी मैदान के उत्तर-पूर्वी एवं पूर्वी-दक्षिणी भाग में वाहनों के लिए पार्किंग स्थल चिन्हित किया गया है। पार्किंग स्थल की बैरिकेडिंग की जाएगी।
डीएम ने कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को निर्देश दिया है कि नमाज अदा करने के दिन गांधी मैदान में चिन्हित स्थलों पर तीन पानी का टैंकर लगाना सुनिश्चित करें, साथ ही कार्यपालक अभियंता पीएचईडी, पूर्वी चिन्हित स्थलों पर चार वाटर एटीएम ससमय लगायेंगे। गांधी मैदान में अधिष्ठापित सभी सीसीटीवी कैमरा चालू हालत में रखेंगे। ईद के नमाज के अवसर पर आकस्मिक स्थिति से निबटने के लिए गांधी मैदान में डॉक्टर, पारा मेडिकल स्टाफ एवं आवश्यक जीवन रक्षक दवाओं के साथ पांच एम्बुलेंस रहेंगी। चार एम्बुलेंस गांधी मैदान के गेट नं. 1, 5, 7 एवं 10 के पास रखी जाएगी एवं एक एम्बुलेंस जिला नियंत्रण कक्ष के परिसर में उपलब्ध रहेगी। गांधी मैदान में दो फायर दस्ता एवं जिला नियंत्रण कक्ष में एक फायर दस्ता तैनात रहेंगे।

About Post Author

You may have missed