दलित पिछड़ों के हक की आवाज उठाते रहे थे बाबा चौहरमल : अब्दुल बारी

  • बाबा चौहरमल महोत्सव के उद्घाटन में पहुंचे पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी, श्याम रजक, सुरेश पासवान, विधायक गोपाल रविदास

फुलवारी शरीफ। फुलवारी शरीफ के चौहरमल नगर में दो दिवसीय बाबा चौहरमल महोत्सव का उद्घाटन पूर्व मंत्री अब्दुलबारी सिद्दीकी ने किया। कार्यक्रम को पूर्व मंत्री श्याम रजक, पूर्व मंत्री सुरेश पासवान, विधायक गोपाल रविदास, रामानुज प्रसाद ने भी संबोधित किया।
अब्दुलबारी सिद्दीकी ने कहा कि बाबा चौहरमल ने आजीवन दलित-पिछड़ों के अधिकार की लड़ाई में अपना जीवन न्यौछावर कर दिया। नेताओं ने कहा कि दलित समाज अब तलवार-लाठी छोड़कर कलम उठाईए और शिक्षित होकर समाज की मुख्यधारा में अपना योगदान दें। नेताओं का स्वागत तलवार और पगड़ी के साथ समिति के अध्यक्ष दिनेश पासवान ने की। कार्यक्रम में आए नेताओं ने बाबा चौहरमल के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। समारोह में मधु मंजरी शैलेश पासवान, रामानंद पासवान, शैलेश यादव, अशोक पासवान, देवेंद्र प्रसाद, शशिकांत आदि शामिल थे। इसके अलावा आयोजन में मनोज भारती रविदास, चंदन, अजय, संतोष ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

दो दिवसीय बाबा चौहरमल महोत्सव शुरू


फुलवारी शरीफ। फुलवारी शरीफ में दो दिवसीय बाबा चौहरमल महोत्सव का शुभारंभ धूमधाम से हुआ। महोत्सव का मुख्य आकर्षण चितकोहरा अम्बेडकर चौक से निकलकर अनीसाबाद, पुलिस कालोनी, खोजाई इमली होते हुए शोभा यात्रा चौहरमल नगर स्मारक परिसर पहुंचा। इसमें हाथी, घोड़ा, बैंड बाजे के साथ श्रद्धालु पारंपरिक खेल करतब दिखाते रहे। समिति के अध्यक्ष दिनेश पासवान ने कहा कि बाबा चौहरमल समतामूलक समाज के घोतक थे। बाबा के बताये हुये रास्ते पर चलकर ही समाज में शांति और समानता आ सकती है। इस मौके पर लगे मेले में दूरदराज से आये लोगों के मनोरंजन के लिए लोक कलाकारों द्वारा पेश लोक गीत संगीत का रात भर दौर चला। कार्यक्रम का शुभारंभ शिरोमणि बाबा चौहरमल स्मारक निर्माण समिति के संस्थापक अध्यक्ष स्व. प्यारे लाल को श्रद्धांजलि देने और उनकी याद में 2 मिनट का मौन रखकर किया गया। समिति के सदस्यों ने कहा कि स्व. प्यारेलाल ने समाज को बाबा चौहरमल के मेला और जयंती समारोह का आयोजन शुरू करा कर एक नया राह दिखाएं।

About Post Author

You may have missed